थाना परिसर में लगा जनता दरबार, 4 विवादों का हुआ निपटारा!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर 4 मामलों पर सुनवाई की गई जिसमें से 4 विवादों का निपटारा किया गया। वहीं अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया की कुल 4 मामलों पर सुनवाई की गई।