टोका फंसाकर बिजली जलाते हुए पकड़े गए दो लोग!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखण्ड के एमएच नगर थाना क्षेत्र में कनीय अभियंता द्वारा एक टीम गठित कर अवैध तरिके से बिजली जलाने वालों के खिलाफ छापेमारी की गई। छपेमरी के दौरान मेरही गांव में दो लोगों को टोका फंसाकर बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए उपभोक्ताओं में मुन्ना साह है वही दूसरा जगलाल साह शामिल है। जो अपने मकान में बिना कनेक्शन के बिजली के खंभे से टोका फंसाकर बिजली जला रहे थे। इस मामले में कनीय अभियंता सतीश कुमार ने दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।