अस्पताल में मरीजों का पॉकेट मारता था, ग्रामीणों ने की लात घुसो से खातिरदारी! किया पुलिस के हवाले!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल में पॉकेटमारी करते हुए युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक की लोगों ने जमकर की लात घूसों से खातिरदारी! कटिहार सदर अस्पताल चोरों का अड्डा बन गया है। कभी मोटरसाइकिल की चोरी तो कभी साइकिल की तो कभी ऑटो से बैटरी की चोरी तो कभी मरीज का मोबाइल चोरी होती है। लेकिन अब दवाई काउंटर पर लाइन में लगे लोगों के पॉकेट से भी पैसे चोरी हो रहे हैं।
ऐसा ही मामला गुरुवार को सदर अस्पताल में देखने को मिला, जहां अमीराबाद से एक व्यक्ति अपना इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा था, जहां वह इलाज से पहले पर्चा कटाने के लिए गया। पर्चा कटाने के बाद डॉक्टर को उन्होंने दिखाया और उन्हें दवाई लिखी गई। जहां मरीज और उनका परिजन दवाई लेने दवाई काउंटर पर लाइन में लगे हुए थे। तभी एक युवक उनके पॉकेट से पैसे निकाल कर वहां से भाग निकला। लेकिन इस दौरान पैसे निकालने वाले युवक के साथ एक और युवक मौजूद था, जिसे मरीज और उनके परिजनों के द्वारा पकड़ लिया गया। चोर पकड़ने की खबर पूरे अस्पताल परिसर में फैल गई, जहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस दौरान जब चोरी की बात लोगों ने सुनी तो लोगों का गुस्सा भरक गया और युवक को अस्पताल परिसर में ही बांधकर पहले जमकर खातिरदारी की गई। चोरी के आरोप में पकड़ाया युवक मोहम्मद मुबारक शरीफगंज निवासी के रूप में उसकी पहचान हुई।