विकास कार्यों की बीडीओ ने की समीक्षा!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष में मंगलवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जहां जिले से मिले निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के साथ हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जो भी विकास कार्यों में समस्याएं थी, संबंधित विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया।