अब बीआरपी नही करेंगे बिहार में सरकारी स्कूलों की जांच!

///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): अब बिहार के सरकारी स्कूलों में प्रखण्ड के बीआरपी, आरपी और आरटी विद्यालयों के निरीक्षण नही करेंगे। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रभारी) राजेश कुमार ठाकुर ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र (पत्रांक IE/120/2014-15 (Part-III)/3222 दिनांक 31/07/2024) के द्वारा दिशा निर्देश दिया है। इस पत्र में सभी जिला पदाधिकारियों को समावेशी शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत विशेष शिक्षक (RT/RP/BRP) को विद्यालयों के रूटीन निरीक्षण कार्य से मुक्त करने का आदेश दिया है।
अपने पत्र में उपर्युक्त विषयक उन्होंने सूचित करते हुए कहा है कि समावेशी शिक्षा संभाग अन्तर्गत कार्यरत विशेष शिक्षक (RT/RP/BRP) को जिला स्तर पर अभियान के तहत् कराये जा रहे विद्यालय निरीक्षण के कार्य से मुक्त किया जाना है। अतः इसके आलोक में अनुरोध किया है कि विशेष शिक्षक (RT/RP/BRP) को वर्णित कार्य से मुक्त किया जाय ताकि संभाग से संबंधित अपने कार्यों का निष्पादन ससमय कर सकें। उक्त निर्णय पर अपर मुख्य सचिव महोदय का अनुमोदन प्राप्त है।