भारी मात्रा में विदेश शराब के साथ 5 गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के बनियापुर थानान्तर्गत पांच शराब कारोबारियों को 218.16 लीटर विदेशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बनियापुर थाना पुलिस टीम संध्या गश्ती आसूचना संकलन एवं शराब के विरूद्ध छापामारी के दृटिकोण से भ्रमणशील थी, इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि विरेश कुमार ओझा, पिता ईश्वर ओझा, ग्राम धनगढ़ा, थाना बनियापुर, जिला सारण अपने घर में विदेशी शराब छुपाकर रखा हुआ है एवं छोटे शराब कारोबारियों को सप्लाई कर रहा है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर 05 शराब कारोबारियों मनु कुमार (पिता चुनमुन प्रसाद, सा० धोबवल), राजु महतो (पिता सुचित महतो, सा० धनगढ़ा), कुणाल कुमार, (पिता भरत राय, सा० कमता) विरेश कुमार ओझा (पिता ईश्वर ओझा, सा० धनगढ़ा) और गोलु कुमार (पिता जगनाथ राय, सा० सा० सुकसेना, थाना जलालपुर, जिला सारण) को गिरफ्तार कर 218.16 लीटर विदेशी शराब एवं 05 मोटरसाईकिल, 05 मोबाईल एवं 17100 रूपया नगद राशि जप्त किया गया। इस संबंध में बनियापुर थाना कांड संख्या-366/24, दिनांक-09.08.24, धारा-3०ए०/32 (1) (2) (3)/38/41 (1) (2) बि०म०नि०उ० अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस छापामारी दल में पु०अ०नि० आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष बनियापुर एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।