जीविका दीदी पौधा वितरण 2024 - 25 का हुआ शुभारंभ!
सारण (बिहार): वन विभाग के द्वारा द्वारिकाधीश संकूल संघ, नैनी स्थित जीविका दीदी कार्यालय में गुरुवार को जीविका दीदी पौधा वितरण 2024 - 25 का शुभारंभ किया गया।
बता दें कि बिहार सरकार के इस योजनांतर्गत सभी दीदियों को दो - दो पौधों का वितरण निःशुल्क किया जाता है। विदित हो कि इस बार सारण जिला अंतर्गत जीविका दीदियों को वन विभाग के द्वारा दिघवारा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत 55854, मशरक वन प्रक्षेत्र अंतर्गत 123074 एवं छपरा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत 77865 कुल 256793 पौधों का वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। दीदियों को आम, कटहल, अमरूद, नींबू, अनार, शरीफा, सागवान इत्यादि फलदार एवं काष्ठ प्रजातियों के पौधों का वितरण किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में जीविका दीदियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं पौधों को बचाने हेतु जागरूक किया गया एवं उन्हें वृक्षों के महत्व के बारे मे बताया गया।
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, सारण वन प्रमंडल रामसुंदर एम के साथ वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी, बांके पासवान, प्रबंधक समाज विकास जीविका, राकेश कुमार एवं वनरक्षी अमन कुमार शर्मा, शुभम कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।