ग्रामीणो ने किया बैठक, महाआरती में लगेंगे 111 प्रकार के भोग!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा में श्रावण मास के अंतिम सोमवारी यानी पूर्णिया के दिन संध्याकाल में महाआरती के समय 111 प्रकार के व्यंजनों का भोग भोलेनाथ शंकर एवं उनके पंच परिवार को महा प्रसाद के रूप मे चढाया जाएगा।धनौरा गांव के घर-घर से बने हुए 111 प्रकार के भोग को चढाने एवं उसको देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्सुकता भी दिखाई पड़ रही है।
महाआरती में धनौरा के साथ कोठियां-नरांव, मुसेपुर, मदनपुर, मीरपुर, जुअरा, रसुलपूर, मौजमपुर क्षेत्र के लोग भाग लेगे साथ ही महाआरती में स्थानीय व्यास के साथ बाहर से भी कलाकार भाग लेंगे। गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया गया।