नेत्र जांच शिविर में 100 लोगों का हुआ नेत्र जांच!
सिवान (बिहार): जिले के हसनपुरा नेत्र जांच शिविर में 100 लोगों का हुआ नेत्र जांच। हसनपुरा प्रखंड के गायघाट में शनिवार को मुखिया सीमा देवी के आवास पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल शीतलपुर के कुशल चिकित्सक हेमंत कुमार व उनके सहयोगी शिवबालक यादव तथा लक्ष्मण कुमार साह द्वारा किया गया, जिसमें पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद महिला व पुरुष इस शिविर में पहुंच कर अपना-अपना नेत्र जांच करवाया।
इस दौरान समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह ने बताया कि शिविर में करीब 100 से अधिक नेत्र रोगियों को देखा गया। जहां 10 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली। बाकी लोगों को आई ड्राफ दिया गया। मौके पर राजेश्वर पांडेय, पप्पू कुमार, प्रिंस कुमार, सुरेंद्र सोनी, दिवाकर सिंह, श्रीकिशुन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।