सारण: महिला पर तना पिस्तौल, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले!
सारण (बिहार): जिले के तरैया थानान्तर्गत पुलिस- जनता सहयोग की मिशाल पेश की गई, दो युवकों को हथियार के साथ पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक सारण के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नागरिक केंद्रित पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27.07.2024 को तरैया थानान्तर्गत ग्राम रामपुर महेश में एक महिला द्वारा दो संदिग्ध व्यक्ति को रोका टोकी करने पर उनके द्वारा देशी कट्टा दिखाकर डराने की कोशिश की गई, जिसे देखकर आस-पड़ोस के लोग जुट गए और दोनों को पकड़ कर डायल-112 को सूचित किया गया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से एक देशी कट्टा को जप्त किया गया। सत्यापन के क्रम में दोनों संदिग्ध की पहचान 1. नितेश कुमार सिंह, पिता- स्व० विजय सिंह एवं 2. अजित कुमार सिंह, पिता- अरुण सिंह, दोनों सा०- नया टोला भाथा, थाना- मकेर, जिला- सारण के रूप में की गयी है। इस संबंध में तरैया थाना काण्ड संख्या-316/24, दिनांक- 27.07.2024, धारा- 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सारण पुलिस सारे जिलेवासियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान पु०अ०नि० प्रवेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष तरैया थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।