मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत सवारी गाड़ी खरीदने के लिए मिलेगा लोन! लगेगा कैंप!
विशेष कैम्प में सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों के साथ बैंकर्स का कराया जायेगा समन्वय, आन द स्पॉट ऋण स्वीकृति का होगा प्रयास!
सारण (बिहार): प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से यातायात संपर्कता सुलभ कराने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का क्रियान्वयन किया गया है। इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को सवारी बस के क्रय हेतु अधिकतम 5 लाख रुपये का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत जिला में 107 पात्र लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। स्वीकृति प्राप्त लाभुकों में से दो ने सवारी बस का क्रय कर लिया है तथा उन्हें अनुदान की राशि का नियमानुसार भुगतान किया जा चुका है।
बैंकों द्वारा स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को ऋण देने में सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाने के कारण लाभुकों को सवारी बस के क्रय में कठिनाई होने की बात जिलाधिकारी के संज्ञान में आई।
लाभुकों की समस्या के निवारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी की पहल पर सभी स्वीकृति प्राप्त लाभुकों के साथ बैंकर्स का समन्वय कराया जायेगा। इसके लिये विशेष कैम्प के आयोजन का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है। इस कैम्प में सभी लाभुक एवं बैंकर्स उपस्थित रहेंगे। ऋण की स्वीकृति हेतु बैंकों द्वारा वांछित लाभुकों के आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी पहले ही लाभुकों को दे दी जायेगी। विशेष शिविर में स्वीकृति प्राप्त लाभुक स्वीकृति पत्र के साथ साथ वांछित दस्तावेज भी लायेंगे ताकि On the Spot ऋण स्वीकृति हेतु प्रयास किया जा सके।