अवैध हथियार और चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सहाजितपुर थाना अंतर्गत एक अवैध हथियार और चाकू के साथ एक युवक को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक बुधवार को सहाजितपुर थाना रात्रि गश्ती पार्टी द्वारा एक संदिग्ध युवक को धवरी बाज़ार पुल के पास देखा गया। युवक की तलाशी करने पर एक अवैध देशी सिक्सर व एक लोहे का चाकू बरामद हुआ, जिसके बाद बरामद अवैध देशी सिक्सर व लोहे के चाकू को जप्त कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में सहाजितपुर थाना काण्ड संख्या- 81/24, दिनांक - 04.07.2024, धारा 25 (1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मौजेगोवा गांव निवासी अरुण कुमार ओझा के 29 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार ओझा के रूप में हुई है। इस दौरान स०अ०नि० दिनेश पासवान, सहाजितपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।