कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के एकमा प्रखंड के नौतन गांव में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों याद किया गया, वहीं उनके शहादत और शौर्य गाथा की चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम वीर शहीद रघुनंदन को पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तत्पश्चात कैंडिल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं उपस्थित पूर्व सैनिक साथियों को माल्यार्पण भी किया गया।
वहीं कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय जनता के साथ एक जन संवाद का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनसूराज के जिला संयोजक मुन्ना भवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से जनता का विकास होना चाहिए। पर दुर्भाग्य है बिहार का, जहां विकास के पैसे से बिहार के राजनेताओं का ही विकास हुआ है। वहीं उन्होंने कहा कि आज बिहार में एक ऐसे सरकार की जरूरत है, जो गरीबों के साथ साथ सभी वर्गो को ध्यान में रख कर विकास की बात करे। सरकारी विद्यालय में ही पढ के गरीब के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और साइंटिस्ट बन सकें। यह व्यवस्था परिवर्तन आम जनता के प्रयास से ही संभव हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहिद वीर रघुनंदन प्रसाद के पिता त्रिभुवन प्रसाद और कार्यक्रम का संचालन रमेश गिरी ने किया। वहीं कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एकमा प्रमुख बच्चा सिंह, रणवीर सिंह, नीरज तिवारी, विनोद मांझी, राकेश सिंह, एकमा प्रखण्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, कार्यालय प्रभारी प्रकाश, अप्पू सिंह, आनन्द यादव के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।