पत्नी के सामने ही ट्रेन से फिसल कर पुल से नदी में गिरा पति! डूब कर मौत!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के माँझी में स्थित रेलपुल के ऊपर चेनपुलिंग के बाद खड़ी वाराणसी- छपरा पैसेंजर ट्रेन से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की फिसलकर लगभग 50 फुट नीचे सरयु में गिर गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। यह घटना उसी ट्रेन में सवार मृतक की पत्नी के आंखों के सामने हुई और वह देखते ही देखते रह गई। बेबस पत्नी उसे बचाने के लिए चिल्लाती रही और उसका पति देखते हीं देखते सरयु नदी की तेज धारा में बह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नदी में डूब रहे अपने पति को बचाने के लिए महिला ने भी नदी में छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन में मौजूद सहयात्रियों ने उसे पकड़ लिया। बुधवार को हुई यह घटना यूपी के बलिया जिले के इलाके में रेलपुल के पाया नम्बर ग्यारह के पास की बतायी जा रही है। बाद में ट्रेन के खुलने तथा मांझी हाल्ट पर पहुंचने के बाद बिलखती हुई महिला ने माँझी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं महिला की गुहार पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने नाव की सहायता से शव को ढूंढने का प्रयास किया, मगर उसे बरामद नहीं किया जा सका। बाद में महिला को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दीयर पुलिस चौकी पर भेज दिया गया।
घटना के बारे में माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की पीड़ित महिला कमला देवी ने बताया कि मंगलवार को वह अपने पति ओम प्रकाश महतो के साथ बलिया जिले के मैरीटार निवासी व अपने बहनोई कन्हैया महतो के घर गई थी। वहीं से वापस आने के क्रम में यह घटना हो गई।