टीबी मुक्त अभियान के तहत 41 मरीजों के बीच पौष्टिक आहार वितरित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी सीएचसी के सभागार में बुधवार को टीबी रोगियों के बीच पांचवें महीने का फूड पैकेट समारोह पूर्वक वितरित किया गया। इस दौरान स्थानीय अस्पताल के बीएचएम, बीसीएम, एसटीएस सहित कई अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे। टीबी मरीजों को दवा सेवन के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य को लेकर विभागीय स्तर पर फॉलोअप किया जाएगा।
उक्त मौके पर माँझी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने कहा कि यक्ष्मा उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। हालांकि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निक्षय मित्र कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। क्योंकि निक्षय मित्र योजना के तहत समाज के सक्षम व्यक्ति और जनप्रतिनिधियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण युक्त भोजन में सहयोग किया जा सकता है। निक्षय मित्र योजना के तहत स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के 41 टीबी रोगियों के बीच पांचवें महीने का पौष्टिक आहार का वितरण माँझी अस्पताल के सभागार में किया गया।