'एक पेड़ मां के नाम' तहत सड़क के किनारे लगे दर्जनों फलदार और छायादार पेड़!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वन महोत्सव सप्ताह के तहत रविवार को दाउदपुर स्टेशन परिसर में युवा भाजपा नेता व समाजसेवी हरिमोहन सिंह गुड्डू के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। 'एक पेड़ मां के नाम' तहत इस पौधारोपण अभियान में बीजेपी के बहुत से कार्यकर्ता समेत अन्य लोग शामिल हुए। इस दौरान एनएच 531 से दाउदपुर स्टेशन को जोड़ने वाली एप्रोच सड़क के किनारे दर्जनों फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए। इस दौरान हरिमोहन सिंह गुड्डू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी। जिसके अंतर्गत दाउदपुर स्टेशन परिसर में एक सौ एक पेड़ लगाए गए। उन्होंने सभी लोगों से अपने आस पड़ोस में एक-एक पेड़ लगाने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम के तहत बीजेपी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे अभियान पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए यह एक अच्छी पहल है। पौधारोपण करके हीं प्राकृतिक आपदा से भी बचाव हो सकेगा। इस अभियान में मिथलेश कुमार सिंह, त्रिलोकी सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, टिंकू पाण्डेय, गणेश यादव, संजय यादव, सुनील उपाध्याय, विक्की गिरी, अनिल राम, पप्पू राम, सुनील राम, अजीत, फुलेना महतों, अच्छेलाल महतों, सुनील प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल थे।