शौचालय की टंकी में गिरे तीन लोग, दो की मौत, एक अस्पताल में भर्ती!
गोपालगंज (बिहार): जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शौचालय की टंकी में दो लोग गिर गए जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतकों की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी स्व व्यास दुबे के 37 वर्षीय पुत्र सुधीर दुबे एवं बरौली थाना क्षेत्र के कोटवां गांव निवासी महम्मुदीन मियां के पुत्र शमशाद मियां के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में मृतक सुधीर दुबे अपना नव निर्मित शौचालय की टंकी का सेटरिंग खोलने के लिए कोटवां गांव निवासी मजदूर शमसाद मियां को बुलाया था। शमशाद मियां ने जैसे ही टंकी का स्लैब खोला कि अंदर से तेज गैस निकाली जिसकी चपेट में आने से वह अचेत होकर टंकी में ही गिर पड़ा। वही मजदूर के टंकी में गिरते ही मकान मालिक सुधीर दुबे उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन जैसे ही सुधीर ने टंकी में झांक कर देखा वे भी गैस के प्रभाव में आकर टंकी में ही गिर पड़े। इस घटना को देख रहे एक और मजदूर ने शोर मचाते हुए टंकी के पास पहुंच और वह भी अचेत हो गया। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने बाहर अचेत पड़े मजदूर को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस एवं लोगों के द्वारा जेसीबी बुलाकर टंकी का सलेब तोड़ कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।