सभी प्रमुख बाजारों से हटेगा अतिक्रमण!
जिलाधिकारी ने की नीलाम पत्र वाद एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा!
सभी नीलामपत्र पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह वृहस्पतिवार को नियमित रूप से वादों की सुनवाई सुनिश्चित कर निष्पादन में लायें तेजी-डीएम
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में जिला में नीलामपत्र वाद के निष्पादन एवं राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
जिला नीलामपत्र शाखा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में जिलास्तर से लेकर अंचल स्तर तक कुल 37 पदाधिकारियों को नीलामपत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदत्त है। जिला में अद्यतन नीलामपत्र वाद के लगभग 39 हजार मामले लंबित हैं जिनमें लगभग 533 करोड़ रुपये की राशि निहित है। विगत माह में जिला में नीलाम पत्र के 22 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें 1 करोड़ 62 लाख रुपये की राशि वसूली की गई है।
नीलाम पत्र के सभी वादों की ऑनलाइन एंट्री कराई जा रही है। जिला में लगभग 19 हजार वादों की ऑनलाइन एंट्री की गई है, अभी लगभग 20 हजार वादों की ऑनलाइन एंट्री शेष है। सभी नीला मपत्र पदाधिकारियों को लंबित मामलों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी नीलामपत्र पदाधिकारी प्रत्येक सप्ताह गुरुवार को नीलाम पत्र वादों की अनिवार्य रूप से सुनवाई सुनिश्चित करें। सभी नीलामपत्र पदाधिकारियों को अधिक राशि वाले दस-दस मामलों को प्राथमिकता से सुनवाई कर निष्पादित करने को कहा। नोटिस निर्गत करने एवं निर्गत नोटिस के तामिला को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।
राजस्व से संबंधित समीक्षा के क्रम में सबसे पहले दाखिल खारिज के लंबित मामलों की समीक्षा की गई। 75 दिनों की समयसीमा से अधिक समय से लंबित दाखिल खारिज के शत प्रतिशत मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। सभी भूमिसुधार उपसमाहर्त्ता को प्रत्येक सप्ताह एक अंचल का निरीक्षण कर दाखिल खारिज सहित राजस्व से संबंधित अन्य मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
अभियान बसेरा के तहत जिला में अद्यतन 1241 वासभूमि विहीन परिवार सर्वेक्षित हैं। इन सभी को नियमानुसार वास भूमि उपलब्ध कराया जाना है। कुछ लाभुकों के लिये जमीन चिन्हित किया गया है। वासगित पर्चा के सभी मामलों की समस्त प्रक्रिया को 10 अगस्त तक पूर्ण करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। अपर समाहर्त्ता एवं सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता को अभियान बसेरा के लाभुकों की रैंडम जाँच करने का निदेश दिया गया।
अतिक्रमण से संबंधित सभी लंबित वादों का निष्पादन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी नियमित रूप से अतिक्रमण के लंबित वादों की समीक्षा करेंगे तथा अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यकतानुसार मांग के अनुरूप दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिला के सभी प्रमुख बाजारों से अतिक्रमण हटाने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया। प्रत्येक अंचल में भूमि से संबंधित समस्याओं के निराकरण/निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी सप्ताह में एक निर्धारित दिन अंचल कार्यालय में ऐसे मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
आपदा से संबंधित मुआवजे के सभी मामलों में आवश्यक स्थलीय जाँच एवं अभिलेख की प्रक्रिया/त्रुटि निवारण कार्य को पूर्ण कर निष्पादित करने का निदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता,परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता, नीलामपत्र शाखा प्रभारी सह निदेशक डीआरडीए, सभी भूमिसुधार उपसमाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।