बिहार दरोगा में चयन हुआ माँझी का प्रेम! क्षेत्र में खुशी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु निवासी एवम किराना दुकान संचालक बिनोद साह उर्फ बुद्धन साह के पुत्र प्रेम कुमार ने बिहार दरोगा के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है। बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर चयनित इस होनहार युवक की एक खास विशेषता यह है कि वह खुद पढ़कर अपनी तैयारी तो करता ही था साथ ही वह कोचिंग सेंटर में अन्य छात्रों को पढ़ाता भी था। कोचिंग से होने वाली आमदनी से वह अपनी पढ़ाई तक का खर्च निकाल लेता था। उसकी एक अन्य विशेषता यह है कि उसने अपनी पढ़ाई गाँव के ही सरकारी विद्यालयों से ही पूरी की है। तीन भाई व एक बहन में सबसे बड़े प्रेम कुमार ने अपनी सफलता के लिए ईश्वर की अनुकम्पा एवम माता पिता के आशीर्वाद को प्रमुख कारण बताया है। क्रिकेट के शौकीन प्रेम कुमार को बधाई देने वालों में उसके नाते रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में मित्रगण आदि भी शामिल हैं। बेटे की इस सफलता पर परिजनों ने गाँव के लोगों के बीच मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया है।