सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ: रैली निकाल कर सफाई के प्रति लोगों को किया जागरूक!
सारण (बिहार): सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत जिले के माँझी नगर पंचायत के तत्वावधान में गुरुवार को एक रैली निकाली गई। वहीं यह रैली स्थानीय दलन सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई। इस रैली में सैकड़ो स्कूली छात्र छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
उक्त रैली को संबोधित करते हुए नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया एवं सफाई पदाधिकारी कुमारी सुमन ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत सरकार के आवास व शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत खुले में कचरा डंपिंग रोकने, नाले में रुके हुए पानी को खत्म करने, बाजार व खाद्य वेंडिंग जोन से बीमारी भगाने को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अपने घर के दरवाजे से लेकर सार्वजनिक स्थान की नियमित सफाई कर स्वच्छ रखना है तथा कहीं भी कचड़ा नहीं फैलाना है साथ ही कचड़े को डस्टबिन में डालना है। गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग खाने में रखना है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में बहुत जल्द ही डस्टबिन उपलब्ध करा दी जाएंगी। बच्चों से खुद अपने आसपास सफाई रखने की बात कही गई। साथ ही पॉलिथीन के उपयोग पर भी रोक लगाने को कहा गया। इस अभियान में नगर पंचायत के पदाधिकारियों के अलावा सहित सफाई कर्मी आदि भी मौजूद थे।