माँझी में अयोध्या से पहुंची साधु संतो की टोली!
सारण (बिहार): जिले में माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध रामघाट स्थित राम जानकी मंदिर में अयोध्या से चलकर एक साधु संतो की टोली पहुंची। बताया जाता है कि जिले के तरैया के नारायणी तट पर प्रख्यात संत नारद बाबा द्वारा आहूत यज्ञ में शिरकत करने हेतु संतों की टोली माँझी के रामघाट पर पहुँची है। वहीं संत रामप्रिय दास ने सभी सभी संतो का स्वागत किया तथा अल्प विश्राम के पश्चात उनके नेतृत्व में तरैया के लिए साधुओं का जत्था रवाना हुआ!