सांसद सिग्रीवाल का हुआ अभिनंदन! सांसद ने शिवमन्दिर में पूजा कर लगाया फलदार वृक्ष!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के इनायतपुर पंचायत में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह द्वारा बारवा सुखारी लाल शिव मंदिर में पूजा आर्चना किया गया। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर परिसर में फलदार वृक्ष भी लगाया।
वहीं पंचायत भवन पर नव नवनिर्वाचित सांसद का एक अभिनंदन - सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ और गाजे बाजे के साथ स्वागत भी किया। इसी क्रम में पंचायत की मुखिया द्वारा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अंंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात सांसद द्वारा भी पंचायत वासियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
वहीं सांसद सिग्रीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षियों के द्वारा चुनाव के समय कहा गया था कि संविधान खतरे में है। सविधान से कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। वे लोग आए और अपना काम सिद्ध कर चलते बने। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन सब को नकारने का काम किया। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जगह जगह जो अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, यह मेरा अभिनंदन नहीं हो रहा है, यह पूरे महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की जनता का अभिनंदन समारोह है।
इसी क्रम में इनायतपुर के पूर्व मुखिया जितेन्द्र सिंह ने नन्दलाल सिंह कालेज से लेकर इनायतपुर स्कूल तक सड़क निर्माण का मांग किया। इस पर सांसद ने जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण का आश्वासन दिया।
उक्त मौके पर प्रोफेसर शिवाजी सिंह, निरंजन सिंह, हेम नारायण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, बब्लू सिंह, जय किशोर सिंह, प्रेम सिंह व मनीष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।