सारण: छात्रवृत्ति योजना में चयनित छात्राएं हुई सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति योजना एससीईआरटी पटना के द्वारा आयोजित परीक्षा में जिले के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ताजपुर की चार छात्राएं अपनी मेद्या का परचम लहराया है। चयनित छात्राओं में कक्षा आठवीं की रेखा कुमारी, सुरभि कुमारी, प्रियंका कुमारी व दिपा कुमारी शामिल है। विद्यालय प्रागंण में प्रधानाध्यापक मंसूर आलम खाँ के द्वारा छात्राओं को गुलदस्ता व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ विद्यालय परिवार द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उक्त मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ वीरबहादुर यादव, राजा कुमार आदि लोग मौजूद रहे।