पुलिस चौकी के सामने दुकान का ताला तोड़ हजारों रुपए की सामान की चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार पुलिस चौकी के सामने स्थित एक जेनरल स्टोर की दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपए मूल्य की सामान की चोरी कर ली। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधपूर गांव निवासी व गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अलगू सिंह के भाई गौतम कुमार सिंह एकमा-ताजपुर सड़क मार्ग के किनारे सरयूपार पुलिस चौकी के सामने महज पच्चास गज की दूरी पर एक जेनरल स्टोर चलाते हैं।
पीड़ित दुकादनार के अनुसार गुरुवार की देर शाम वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए। अगले दिन दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। दुकान में रखे गैस सिलेंडर, बिस्किट, सर्फ, टॉफी के पॉकेट, कांपी कलम सहित अन्य किराना के समान गायब थे। घटना में करीब दस हजार के समान चोरी होने का अनुमान है। दुकानदार गौतम कुमार सिंह ने बताया कि घटना के सम्बंध में दाउदपुर थाना पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।