ऐतिहासिक शिव मंदिर सिंघेश्वर स्थान को आर्थिक पैकेज क्यों नहीं?
///जगत दर्शन न्यूज
पूर्णिया (बिहार): पुर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की तारीफ करते हुए कहा की आप सीमांचल और मिथलांचल के बेटे है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आपके द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा की सावन के महीने में राजस्व विभाग के द्वारा श्रावणी मेले को लेकर मंदिरों को आर्थिक पैकेज दिया जा रहा है। इसी लिए कोशी का ऐतिहासिक शिव मंदिर सिंघेश्वर स्थान के विकास हेतु आर्थिक पैकेज देने की कृपा करे, ताकि जहां भगवान शिव ने रात्रि निवास किया था, उस स्थान का भी विकास सुनिश्चित हो सके। सुनिए और क्या कुछ कहा पप्पू यादव ने।