मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण संपन्न! तजिया के साथ निकले जुलूस व आखाड़े!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र में हजरत इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम का पर्व आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न हो गया। वहीं मंगलवार की रात व बुधवार को दिन में विभिन्न गांवों में आकर्षक ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया।
इस दौरान अखाड़े में खिलाड़ियो ने पारंपरिक हथियारों के साथ अपने करतब दिखा लोगों का खूब मनोरंजन किया। मांझी के गढ़ बाजार में कई गांवों से पहुंचे ताजिये का मिलान किया गया। ताजपुर, मटियार, घोरहट, दाउदपुर, सिसवां समेत अनेक गांवों में ताजिया के साथ भ्रमण करने के बाद मेला लगा। वहीं कोहड़ा बाजार स्थित हाई स्कूल के मैदान में कोहड़ा, इनायतपुर, भिखमही व तकियां गांव के लोग आकर्षक ताजिया के साथ जुलूस में शामिल होकर पहुंचे, जहां भव्य मेला लगा। हसन अली बाजार, माली टोला , मियां पट्टी , गुरदाहा, सुघर छपरा के लोग जुलूस के साथ गढ़ बाजार पहुंचे। वहीं अखाड़े में युवाओं ने पूरे जोश के साथ अपने करतब का प्रदर्शन किया। कटोखर गांव में ग्रामीणों के सहयोग से 80 फीट ऊंचा बनाया गया ताजिया हर साल की तरह आकर्षण का केंद्र रहा। शांति व्यवस्था को लेकर मांझी व दाउदपुर थाना पुलिस के अलावें अन्य प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे।