पुलिस कर्मी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, हो गए सस्पेंड!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को जिले के रसुलपुर थाना कांड संख्या-102/24 के आरोपी अमित कुमार सिंह को मदद करने हेतु रसूलपुर थाना के अनुसंधानकर्ता सअनि० शिवशकर शर्मा के विरूद्ध 30000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई। वही आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में रसूलपुर थाना में पदस्थापित सअनि शिवशंकर शर्मा थाना को निलंबित कर दिया गया। वही उन्हें सारण के एसपी द्वारा लाईन हाजिर कर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।