नए आपराधिक कानून की जानकारी के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित!
सारण (बिहार): देश भर में 01 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोमवार को तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों व गण्यमान्य लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हुए। पदाधिकारी द्वय ने देश भर में 01 जुलाई से लागू इस तीन नए आपराधिक कानून के बारे में विस्तार पूर्वक आम लोगों को बताया। विशेष कर इस कानून से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रधानों को अवगत कराया तथा नए कानून की शत प्रतिशत अनुपालन कराने में आमलोगों की सहभागिता शामिल करने की अपील की। मौके पर एसआई श्वेता गुप्ता, सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, मुखिया ओमप्रकाश राम, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, सरपंच अजीत सिंह, बिगन राय, हरेंद्र राम, उमर अली, सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, मेघनाथ मांझी, ललन राम, भागवत सहनी, पूर्व मुखिया तारकेश्वर राय, डीलर रविन्द्र राय, टुल्लू सिंह, धीरज तिवारी, हैदर अली, वकील राय, रामेश्वर मांझी, समेत अन्य गणमन लोग उपस्थित थे।