विद्युत तार के चपेट में आने से युवक जख्मी!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपूरा गांव स्थित पोखरा के समीप 11 हजार वोल्ट के धारा प्रवाहित विद्युत तार के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झूलकर जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर नट बस्ती निवासी भरत नट का पोता व बड़ा नट का पुत्र गौऊ नट आम तोड़ने गया था। घर लौटने के दौरान हर्षपुरा गांव के पश्चिम बधार में काफी नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के संपर्क में आ गया। उसके चीखने की आवाज मिलते हीं पास में मौजूद लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे। गौऊ नट विद्युत सपर्श के संपर्क में आने से झटपटा रहा था। उसके बाद लोगो ने किसी तरह सूखे बांस के सहारे तार को झटक कर उसकी जान बचाई और उसके परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में उठाकर नजदीक के क्लीनिक में इलाज के लिए ले कर गए। जहां गम्भीरावस्था में युवक का उपचार चल रहा है।