हसनपुरा के नए बीडीओ का हुआ स्वागत, लिया कार्यभार!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने गुरुवार को प्रभारी बीडीओ सह सीओ उदयन सिंह से पदभार ग्रहण किया, जहां प्रभारी बीडीओ सह सीओ ने नए प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। हालांकि इसके पहले नए बीडीओ आनंद प्रकाश सीवान में ही जिला प्रशिक्षण केंद्र में तैनात थे। इस दौरान नए बीडीओ ने प्रभार ग्रहण करते हुए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना व कर्मियों के प्रति एक्शन में दिखे। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से आम लोगों तक पहुंचाने की बात कही। सभी योजनाओं में पारदर्शिता बरतते उपयुक्त को लाभ देने की बात कही। वही प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी कर्मियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि प्रखंड के अंतिम पायदान तक विकास की योजना पहुंचनी चाहिए तभी प्रखंड विकसित होगा।