परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला का हुआ आयोजन! माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने पर दिया गया बल!
गोपालगंज (बिहार): स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जागरूकता बढाने एवं परिवार नियोजन के महत्व पर जोर देकर प्रगति को आगे बढ़ाने हेतु मेला का उद्घाटन उचकागांव मे प्रखंड बिकास पदाधिकारी द्वारा किया गया जिसका Theme "विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान दिया गया है।
डॉ धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मनोज कुमार प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा उक्त के आलोक में बताया गया कि 11 जुलाई 2024 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 01 जुन 2024 से 20 जुन तक प्रारंभिक चरण, 27 जून से 10 जुलाई 2024 तक 'सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा एवं दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक 'परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया।पिरामल के जिला प्रतिनिधी बिनधयवासिनी राय द्वारा बताया गया कि इसके अंतर्गत पूरे उचकागांव मे जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा योग्य दाम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान करना है। ताकि समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित किया जा सके।
उक्त मौके पर पिरामल के प्रोग्राम लीडर नितेश तिवारी और सुमन सिंह द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता, सही उम्र मे शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन के मध्य चर्चा करने, माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायो को अपनाने हेतु परामर्श के बारे मे बताया साथ ही साथ पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन सेवाओं के तहत् प्रदान की जाने वाली सेवा यथा- कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई (MPA), छाया, कंडोम, बंध्याकरण एंव नसबंदी की सेवा प्रदान करने पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करने के बारे मे बताया। पखवारा के दौरान प्रखंड बिकास पदाधिकारी के नेतृत्व मे जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मौके पर बहुत से ग्रामीण एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।