सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ स्काउट शिविर का हुआ समापन!
सारण (बिहार): भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई जनक ईश्वर उच्च विद्यालय शीतलपुर दिघवारा के प्रांगण में विगत 25 जुलाई से प्रथम सोपान स्काउट शिविर चल रहा था, जिसका समापन आज मंगलवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा झंडा अवतरण के साथ किया गया, जिसमें उत्कर्मित उच्च विद्यालय बस्ती जलाल एवं जनक ईश्वर उच्च विद्यालय के लगभग 60 की संख्या में स्काउट प्रतिभागी ने शिविर प्रधान जयप्रकाश कुमार एवं कुमार निर्मल व शिविर सहायक आशीष रंजन के संचालन में बीपी6, सफाई, झंडा विधि, टोली विधि, प्राथमिक चिकित्सा, ड्रिल, दूरसंचार, गांठ आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वहीं आज मंगलवार को प्रार्थना सभा उपरांत स्काउट प्रतिभागियों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु शीतलपुर बाजार में जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें बंजर धरती की यही पुकार पेड़ लगाकर करो श्रृंगार, जीवन का एक ही सहारा, पर्यावरण हमको प्यारा हाथ में पेड़ लिए इन नारे के साथ समाज को जागृत किया।
समापन समारोह में उपस्थित जिला तदर्थ समिति सदस्य बीएसजी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग शिक्षा प्रत्येक नवयुवकों के लिए आवश्यक है। इससे राष्ट्र सेवा, समाज सेवा, संस्कार, संस्कृति का उनके अंदर विकास होते है। इस समारोह में प्रभारी प्राचार्य जे आई स्कूल प्रेम कुमार शिक्षकगण, प्राचार्य रंजीत कुमार केशरी, मनोरंजन कुमार, शैलेश कुमार, केशव कुमार बस्ती जलाल स्कूल आदि शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
शिविर को सफल बनाने में राज्य पुरस्कर उत्तीर्ण स्काउट अनीश कुमार, सूर्य प्रकाश, विशाल कुमार का मुख्य सहयोग रहा।