युवक ने लगाया सरयू नदी में छलांग, देखते ही देखते पानी में डूबा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखण्ड के स्थानीय रामघाट पर सोमवार की सुबह एक युवक ने सरयु नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी तथा देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। यह लोमहर्षक घटना तब हुई जब राम घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ जमा थी तथा सावन महीने की दूसरी सोमवारी होने की वजह से रामघाट पर बड़ी संख्या में पहुँचे श्रद्धालु सरयु में स्नान करके स्थानीय रामेश्वरम मन्दिर एवम मौनिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे। इससे पहले नदी में डूब रहे युवक को बचाने के लिए कई युवकों ने नदी में छलांग भी लगा दी, हालाँकि उसे बचाया नही जा सका और वह डूब गया।
घटना की सूचना पाकर घाट पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा स्थानीय नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने स्थानीय गोताखोरों द्वारा नौका तथा जाल के सहारे शव की खोजबीन शुरू कराया। इस बीच पुलिस ने घाट पर पड़े मृतक की सफेद रंग की शर्ट, चप्पल व कागज का एक टुकड़ा भी बरामद किया है जिसपर मृतक का नाम व पता लिखा हुआ है।
मौके पर पहुँचे मृतक के परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया तथा वहाँ पर उपस्थित लोग उन्हें ढांढ़स बंधाने में जुटे हुए थे। खबर भेजे जाने तक मृतक का शव बरामद नही किया जा सका था। मृतक छपरा शहर के पूर्वी रौजा निवासी व रिटायर्ड शिक्षक रामजी राय का द्वितीय पुत्र सुदीश राय उम्र 40 वर्ष बताया जाता है। मृतक के परिवार में उसके दो भाई तथा उसकी पत्नी के अलावा ग्यारह वर्षीय एक पुत्र व तेरह वर्षीय एक पुत्री है। परिजनों ने बताया कि मृतक का पूरा परिवार फिलहाल गुदरी बाजार के समीप रहता है।