महिला एवं बाल विकास निगम अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर में 5 का चयन! 11 तक होगी आपत्ति दर्ज!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिलाधिकारी, सारण, की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम, अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर एवं हब फॉर एम्पावरमेन्ट ऑफ वीमेन कार्यालय में संविदा के आधार पर नियोजन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति (कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी छपरा सदर (शहरी)) की बैठक, जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आज मंगलवार को संपन्न हुई।
उक्त बैठक में वन स्टॉप सेन्टर अन्तर्गत कुल-05 पदों में से 03 पदों पर क्रमशः केश वर्कर, मनो सामाजिक परामर्शी एवं कम्प्युटर ज्ञान युक्त कार्यालय सहायक तथा हब फॉर एम्पावरमेन्ट ऑफ वीमेन कार्यालय के लिए कुल 5 पदो पर क्रमशः जेन्डर स्पेस्लिट, वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ, लेखा सहायक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं मल्टी टास्कींग स्टॉफ का प्राप्त आवेदनों को आपत्ति हेतु दिनांक-11.07.2024 को जिला के वेबसाईट पर प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वन स्टॉप सेन्टर अन्तर्गत शेष 02 पदों यथाः- बहुउद्देशिय कर्मी / रसोईया एवं रात्री / सुरक्षा प्रहरी के पद पर नये सिरे से रोस्टर के अनुमोदन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।