33 लाख रुपए के अवैध निकासी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधी आसनसोल से गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण साईबर पुलिस द्वारा अवैध निकासी करने वाले दो सातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि विगत 15 मई को जिले के गरखा थाना क्षेत्र के सरगट्टी गांव निवासी रिटायर फौजी संतोष कुमार सिंह से एक कॉल के माध्यम से सिमकार्ड की वैधता बढ़ाने का झांसा देकर 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। इस संबंध में साईबर थाना कांड संख्या-169/24, दिनांक-28.05.2024, धारा-379/419/420 भा०द०वि० एवं 66/66सी/66 डी आई०टी० अधि० दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के कम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को दिनांक-12.07.2024 को सारण साईबर पुलिस द्वारा आसनसोल (प०बं०) से गिरफ्तार किया गया है। वही। अब सारण पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सारण पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष श्री अमन एवं साईबर पुलिस टीम के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः
1. सुभम ताँती, उम्र 24 वर्ष, पिता-सागर ताँती, सा०-सेंट्रल सढ़ग्राम कोईलवारी, थाना-जमुआरी, जिला-पश्चिम वर्धमान (पं०बं०)
2. मुकेश मोदक, उम्र 31 वर्ष, पिता-मानिकचंद मोदक, सा०-बगरूडीह, थाना-करमातार, जिला-जामताड़ा (झारखंड)