स्व केदारनाथ प्रसाद की मनाई गई 15वीं पुण्यतिथि!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर में बुधवार को स्व केदारनाथ प्रसाद 15वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के मौके पर सुपुत्र अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि उनकी शिक्षा राजपुर गांव के विद्यालय और सिसवन हाई स्कूल से हुई थी। राजस्व कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उक्त मौके पर श्री सिन्हा सहित पूरे परिवार ने मिलकर 51 जरूरतमंद ग्रामीणों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और अपने पिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
उक्त मौके पर कृष्णा कुमार सिन्हा, सुनिल कुमार श्रीवास्तव, निलू सिन्हा, कृष्णा दुबे,लक्ष्मण दुबे, बिजेश प्रसाद, गंगासागर राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।