तीन पनिया पुल के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के तीन पनिया पुल के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की गई जान, जबकि दूसरे घायल को सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए किया गया भर्ती।
घटना के बारे में घायल चालक ने बताया कि हाजीपुर से आइसक्रीम लेकर वह कटिहार आ रहा था। इसी दौरान तीन पनिया पुल के पास सड़क पर एक पशु आ गया, जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में खलासी उपेंद्र साह की मौत हो गई, जबकि चालक की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।