पचौडर बाजार पर अर्ध सैनिक कैंटीन का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: तरैया थाना क्षेत्र के पचौडर बाजार पर आज सोमवार को अर्ध सैनिक कैंटीन का फीता काट कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बताया जाता है कि पचौडर बजार स्थित सैनिक कैटीग मे दैनिक उपयोग की समान पर 10% से 50% तक की छूट सभी लोग पा सकते हैं। उक्त मौक़े पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनिल तिवारी, शेखर सिह, चंद्रमा सिंह, शशि कपूर सिंह, मुकेश सिंह, सुनील सिंह, धूपन राय, राजेन्द्र सिंह, अरुण सिह, राकेश सिह, सुघिर तिवारी, अतुल राज, गुड्डू सोनी, ईशु, मनु, प्रो- रजनीश, मनीष के साथ दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।