पिकअप और ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के रिविलगंज थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र से सारण पुलिस ने कुल- 2316 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया है वही मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।
सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम- सिताब दियारा बड़का बैजू टोला दक्षिणवारि चक्की गंगा नदी घाट पर पिकअप एवं ट्रैक्टर के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिविलगंज पुलिस टीम जिला ALTF के सहयोग से उक्त स्थान से एक पिकअप, एक बाइक और एक पंप सेट के साथ दो ट्रैक्टर पर लदे कुल- 2316 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में रिविलगंज थाना काण्ड संख्या 179/24, दिनांक- 17.06.2024, धारा-30(a) /41(1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर काण्ड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलिया जिले के बैरिया थाना के सिताब दियारा बाबु के डेरा निवासी सुजीत यादव के 32 वर्षीय पुत्र शंकर यादव के रूप में हुई है। उक्त कार्रवाई में रिविलगंज थानाध्यक्ष के साथ पु०अ०नि० सुभाष पासवान, पु०अ०नि० मनीष कुमार, जिला ALTF एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।