बैंक के नीचे से पलभर में बाइक चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: माँझी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद की बाइक गुरुवार को चोरी हो गई। वार्ड पार्षद बृज लाल महतो ने मांझी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। चोरों ने बैंक से पैसा निकालने के दौरान घटना को अंजाम दिया है। वार्ड पार्षद बृजलाल महतो ने बताया कि अपनी ग्लैमर बाइक नंबर बी आर 04 वाई 8098 से माँझी माली टोला स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी केंद्र से पैसा निकालने गए थे। बैंक के नीचे अपनी गाड़ी खड़ी कर पैसा निकालने चले गए। पैसा निकासी कर ज्यों ही लौटे कि उनकी बाइक गायब थी। काफी खोज बीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला। अंत में माँझी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है।