पंचायत सरकार भवनों के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा, दिए गए कई आवश्यक दिशानिर्देश!
सारण (बिहार): सारण के उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा सारण जिला अंतर्गत कुल 318 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित कराये जा रहे पंचायत सरकार भवनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
LAEO के कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता/सहायक अभियंता, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी ग्राम पंचायतों में निर्माण हेतु चिन्हित किये गये पंचायत सरकार भवन की भूमि का सीमांकन कार्य एक सप्ताह के अंदर करने का निदेश दिया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि जिला स्तर पर एक WhatsApp Group का निर्माण करते हुए सीमांकन कार्य की प्रगति की समीक्षा दैनिकवार रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गरखा प्रखण्ड के दो पंचायतों में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने के कारण सीमांकन कार्य प्रभावित है। तदालोक में संबंधित प्रखण्ड केअंचलाधिकारी / सहायक अभियंता एवं प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि स्थल का जॉंच करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सारण, सभी अंचलाधिकारी, सारण एवं सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सारण उपस्थित थे।