किसानों के बीच धान के बीज का वितरण शुरू!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा में किसानों के बीच धान का बीज का वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत अनुदानित दर पर किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है, जहां प्रखंड मुख्यालय से 200 मीटर के दूरी पर स्थित निजी भवन में किसान पहुंचकर निर्धारित प्रावधान के अनुसार बीज ले रहे हैं।