सारण: लोडेड रिवाल्वर के साथ एक युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): एकमा थाना क्षेत्र से सारण पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23 जून को एक फायरिंग काण्ड के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में एकमा थाना क्षेत्र के ग्राम- मनिछपरा के राकेश उपाध्याय, पिता- हरिशंकर उपाध्याय के घर से पुलिस द्वारा एक अवैध लोडेड रिवाल्वर के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में एकमा थाना काण्ड संख्या-230/24, दिनांक- 24.06.2024, धारा- 25 (1-b) a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर राकेश उपाध्याय, उम्र- 32 वर्ष, पिता- हरिशंकर उपाध्याय, सा०- मनिछपरा, थाना- एकमा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एकमा थाना के पु०अ०नि० संजीव कुमार के साथ दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।