पूर्णिया में पप्पू यादव ने सरकार के साथ विपक्ष को भी घेरा!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव दिल्ली जाने के दौरान कटिहार में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी, जहां नीट एग्जाम को लेकर उन्होंने कहा कि इस एग्जाम को कैंसिल करने के साथ-साथ पूरे मामले पर कोर्ट की देख-रेख में सीबीआई जांच करें, क्योंकि ऐसा होने से छात्रों का मनोबल टूटने के साथ आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं।
वही पप्पू यादव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों की सहमति से फिजिशियन डॉक्टर की फीस ₹500 और सर्जन डॉक्टर की फीस ₹300 तय करने के साथ पैथोलॉजी और अन्य मेडिकल सुविधा से जुड़े मुद्दों पर कीमत तय करने के साथ गरीबों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। बिहार में कई जगह पुल गिरने के सवाल पर सांसद पप्पू यादव ने सरकार के साथ विपक्ष को भी इसका जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर पुल निर्माण में कमीशन खाई है, इसलिए दोनों पर करवाई होनी चाहिए।