हाईस्कूल ताजपुर में विज्ञान शिक्षिका एक माह से गायब! कार्रवाई करने की उठी मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला के माँझी प्रखण्ड के उच्च विद्यालय ताजपुर में एक शिक्षिका एक माह से बिना सूचना के ही गायब है।
इस संबंध में जदयू नेता निरंजन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बच्चों के द्वारा बार बार शिकायत मिल रही थी कि विद्यालय में विज्ञान की पढ़ाई नहीं हो रही है। वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा तो सभी विषयों के शिक्षकों की बहाली तो हो गई है। इस शिकायत के बाद जब वे आज सोमवार को विद्यालय पहुंचे तो पता चला कि विद्यालय की जिला पार्षद शिक्षिका इंदु पांडेय इस महीने एक दिन भी नहीं आई है। वही पूछने पर पता चला कि उनका छुट्टी के लिए कोई आवेदन भी नही है। वहीं जब डीईओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है। यदि ऐसा है तो इनपर कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक सिंह से बात करने पर बताया कि यह बात सच है। विज्ञान की शिक्षिका इंदु कुमारी 29 मई से ही बिना सूचना के अनुपस्थित है। इस संबध में सूचना डीईओ को भेज दी गई है। वहीं जदयू नेता निरंजन सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से उक्त शिक्षिका पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का मांग किया है।