माँझी सीएचसी में महिला चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड सुविधा की कमी! स्वास्थ्य मंत्री से की गई मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के जदयू नेता निरंजन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माँझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार से मिलकर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बताया गया कि माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दो बार कायाकल्प अवार्ड जीत चुका है, लेकिन अभी तक महिला चिकित्सक और अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था विभाग द्वारा नही कराई गई है। नतीजतन स्थानीय ग्रामीणों को दूसरे जगह जाना पड़ता है। हालांकि स्थानीय स्तर पर सराहनीय कार्य किया गया है।
माँझी से जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल की दूरी बहुत अधिक हैं। इस संबंध में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को पत्राचार कर समस्या का समाधान करने के लिए गुहार लगाई गई है। माँझी सीएचसी के अलावा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों सहित अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था करने की बात कही गई है। इस अवसर पर जदयू नेता के निरंजन सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, बीएचएम राममूर्ति और बीसीएम विवेक कुमार व्याहुत सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।