हसनपुरा नगर पंचायत की बैठक में जन समस्याओं पर हुआ चर्चा!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई। बैठक में आगामी मानसून 2024 को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में जलजमाव, नाला उड़ाही व प्रभावी नियंत्रण एवं नागरिक सुविधा बहाल किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में जलजमाव स्थलों को चिंहित करते निराकरण को ले आवेदन दिया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षदों ने कुछ ऐसे जगह है, जहां ईंट के टुकड़े और राबिश की आवश्यकता है।