अंग्रेजी शराब लदी कार समेत दो तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: यूपी बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस ने शनिवार को तड़के शराब लदी कार को लेकर भाग रहे दो तस्करों समेत कार को खदेड़कर पकड़ लिया। इस सम्बंध में पूछे जाने पर उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की शनिवार की अहले सुबह चेक पोस्ट पर वाहन जांच की प्रक्रिया चल रही थी। इसी क्रम में जयप्रभा सेतु होकर यूपी की तरफ से आ रही बिहार नम्बर की सफेद रंग की कार पर पुलिस की नजर पड़ी। बाद में पुलिस द्वारा जब कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें तस्करों द्वारा चादर के नीचे छुपाकर रखी गई 315 एम एल की दो पेटी तथा 750 एम एल की 32 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब लदी कार को जब्त करने के साथ ही उसमें सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत उन्हें न्यायिक हिरासत में छपरा जेल भेज दिया गया। पुलिस द्वारा पूछ ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश के बैरिया से छपरा शहर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्कर बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त है।