बिग ब्रेकिंग: अनियंत्रित पिकअप के धक्के से वृद्ध की मौत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के डुमरी में मंगलवार को देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे राहगीरों के मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत की पहचान 65 वर्षीय रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी योगेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है। घटना के बाद गाँव में मातम छा गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया है।