श्री हनुमत प्रतिष्ठात्मक हनुमत महायज्ञ की तैयारी शुरू!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार से उत्तर प्रखण्ड के चैनपुर बाजार से उत्तर छितौली हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के समीप एक जुलाई से शुरू होने वाले श्री हनुमत प्रतिष्ठात्मक हनुमत महायज्ञ व राम कथा के लिये मंडप व पंडाल निर्माण का कार्य जोरों पर है। यज्ञ मंडप, मन्दिर व रास्ते मे रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी के निर्देशन में एक जुलाई को जल यात्रा, 2 जुलाई को मंडप प्रवेश, 9 जुलाई को पूर्णाहुति व 10 जुलाई को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।